सिमरिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को को बूथ संख्या 72 व 73 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया. उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके आदर्शो को अपनाने का संकल्प लिया. मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्टी के संस्थापक थे. उन्होंने पार्टी को ऊंचाई तक ले जाने का काम किया. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. मौके पर उपेंद्र सिंह, लखन प्रसाद साहू, राजीव कुमार अर्जुन पांडेय, मिनुमिता, मंजू देवी, अंकित कुमार, सत्यवान सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है