पत्थलगड़डा. प्रखंड के समाजसेवी स्व केशव राम दांगी की 18वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम उनके पुत्र व्यवसायी सह समाजसेवी महेंद्र कुमार दांगी के सुभाष चौक बरवाडीह स्थित आवास पर आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास व परिजन सहित कई लोगों ने उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित किया. विधायक ने कहा कि स्व दांगी अपने जीवन काल में लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उनके सामाजिक कार्यों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है. मौके पर भाजपा नेता विजय दांगी, जिप सदस्य रामसेवक दांगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार, विहिप नेता आशीष दांगी, मुकेश दांगी, पूर्व मुखिया कुसुमलता कुशवाहा, बिमल सिंह, मुलेशर दांगी, तीर्थनाथ दांगी, बासुदेव दांगी, हरीश दांगी, बीरबल दांगी, राजेंद्र प्रजापति,आदित्य राणा,अनूप श्रीवास्तव, राजेंद्र दांगी, नरेश पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है