हंटरगंज. प्रखंड के श्री राधेकृष्ण मंदिर परिसर, तुलसीपुर में शनिवार की देर शाम बैठक हुई. बैठक में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मानने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं जन्माष्टमी महोत्सव को सफल बनाने को लेकर कमेटी बनायी गयी. इसमें सर्वसम्मति से तेजू यादव अध्यक्ष, सुनील यादव उपाध्यक्ष, रघु यादव सचिव, नंदू यादव कोषाध्यक्ष व अशोक आनंत मीडिया प्रभारी बनाये गये. कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में हास्य एवं लोक कलाकार ओमप्रकाश अकेला उर्फ बिल्डरवा के पापा एवं गायिका सोनम यादव शामिल होंगी. यह कार्यक्रम पूर्व मुखिया सह युवा राजद नेता कंचन यादव के सौजन्य से कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है