चतरा. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. बुधवार को शव पोस्टमार्टम करने के लिए कर्मियों द्वारा पांच हजार रूपये की मांग करने का मामला प्रकाश में आया. जोरी वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सरदम गांव निवासी गुचन भारती (35) का शव मंगलवार शाम प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सतबहिनी जंगल में मिला था. मृतक के चाचा ससुर छठु भारती ने कहा कि गुचन अपने रिश्तेहार के घर प्रतापपुर गया हुआ था. इस दौरान उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम करने के लिए कर्मी द्वारा पांच हजार की मांग की गयी. जिसका विरोध किया गया. अवैध वसूली के आरोप का वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए पांच हजार मांगे जाने की बात गलत है. गलत वीडियो बना कर वायरल किया गया है. परिजनों द्वारा हकीकत बताया गया है, जिसकी वीडियोग्राफी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है