22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि यंत्रो का प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना व कृषि यंत्रीकरण उप मिशन योजना के तहत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

चतरा. भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना व कृषि यंत्रीकरण उप मिशन योजना के तहत कृषि यंत्रों का प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर ट्रैक्टर, पावर टीलर, पंप सेट, सोलर पंप सेट सहित अन्य आधुनिक कृषि यंत्रो का प्रदर्शन किया गया. भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 250 से अधिक किसानो ने भाग लिया. किसानों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही आधुनिक संसाधनों को अपना कर अधिक से अधिक खेती करने की बात कही. उन्होंने बताया कि यह प्रयास कृषि के क्षेत्र में नवाचार व यंत्रीकरण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. कृषि मंत्री नेता तिर्की व उपायुक्त कीर्तिश्री जी के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा है. महायज्ञ के दूसरे दिन श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ चतरा. पुराना पेट्रोल पंप स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है. दूसरे दिन बुधवार को काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. साथ ही प्रसाद ग्रहण किया. शाम को रुद्र पाठ व भंडारा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. गुरुवार को हवन, पुर्णाहूति व भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. मंदिर परिसर में दिनभर बज रहे भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है. आचार्य विनोद मिश्रा के द्वारा शाम को प्रवचन दिया गया. जिसका श्रद्धालुओं लाभ उठाया. महायज्ञ के सफल संचालन में अरुण पंडित समेत डॉन क्लब के सदस्य लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel