चतरा. शहर के दीभा मुहल्ला छठ तालाब के समीप गुरुवार की रात अपराधियों ने नीतीश कुमार नामक युवक पर गोली चलायी. गोली कुंदा थाना क्षेत्र के भौराडीह गांव निवासी नीतीश कुमार (पिता लखन यादव) के पैर में लगी. उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाली गयी. जानकारी के अनुसार, नीतीश थाना के समीप लगे डिजनीलैंड में काम करता है. वह काम कर रात को अपने कमरे में जा रहा था. इस दौरान घात लगाये दो अपराधियों ने कमरे के नजदीक उस पर गोली चला दी. इसकी जानकारी मेला मालिक व अन्य को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापमारी अभियान चलाया. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. मालूम हो कि 11 मई की देर शाम शहर से सटे बभने मनोकामना मंदिर के समीप जमीन कारोबारी बंधु यादव को गोली मार कर घायल कर दिया गया था. अभी भी वह इलाजरत है. इस मामले का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है