जोरी. थाना क्षेत्र के सलैया पंचायत स्थित पहाड़पुर विद्यालय परिसर में रविवार को 75 किसानों के बीच 225 किलो धान बीज का वितरण किया गया. प्रमुख ममता कुमारी ने प्रति किसान के बीच तीन किलो धान बीज वितरण किया. बीज झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग कृषि प्रभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) योजना अंतर्गत खरीफ बीज वितरण सह नशा मुक्ति जागरण अभियान के तहत किया गया. इस दौरान लोगो को नशा की खेती नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव, उपमुखिया श्याम वरण राम, किसान वीरेंद्र कुमार, लालू यादव, भुनेश्वर यादव, मुरारी यादव, विनोद भारती, प्रकाश ठाकुर के अलावा कृषि विभाग के बीटीएम संदीप यादव, एटीएम दीनदयाल प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है