चतरा. रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर मे श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची व रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण एवं आवश्यक उपकरण वितरण शिविर लगाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन डाॅ दिनेश कुमार ने की. मौके पर शहर व अलग-अलग प्रखंडों से आये दिव्यांगों को 10 व्हीलचेयर व आठ को वैशाखी सहित अन्य उपकरण दिये गये. प्रत्यारोपण के लिए 20 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. शिविर के अंतिम दिन प्रत्यारोपण का कार्य किया जायेगा. इस अवसर पर ट्रस्ट एरिया मैनेजर एसपी चौधरी, टेक्नीशियन आर्यन कुमार व पीओ ऑफिसर एचके साहू व जयपुर कार्यालय सहायक आलोक कुमार एवं मोतीलाल शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह ने बताया कि चतरा में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार हमारे विद्यालय में हुआ है. शिविर के आयोजन में उपाध्यक्ष विजय खंडेलवाल, सचिव गोविंद खंडेलवाल, कोषाध्यक राजेश खंडेलवाल व विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है