चतरा. डीएमएफटी भवन में गुरुवार को बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम में आये किसानों के बीच शत प्रतिशत अनुदान में बीज का वितरण किया गया. सिमरिया प्रखंड के दस बिरहोरो के बीच मडुआ मिनीकीट का भी वितरण किया गया. सदर प्रखंड के अनुसूचित जनजाति महिला कृषको के बीच हाइब्रिड धान का बीज वितरण किया गया. साथ ही हफुआ पैक्स के माध्यम से 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज का वितरण किया गया. सांसद ने किसानों से बीज का सदुपयोग करने की बात कही. विधायक ने मोटे अनाज की खेती कर स्वाबलंबी बनने की बात कही. मौके पर सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निकहत परवीन के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है