पत्थलगड्डा. प्रखंड के चौथा गांव में शुक्रवार को वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ बैठक की, जिसमें रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने लोगों को हाथी से बचाव से संबंधित कई जानकारी दी. इसी क्रम में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन क्षेत्र दक्षिणी वन प्रमंडल द्वारा चौथा, कुब्बा व नावाडीह गांव के कई ग्रामीणों के बीच सोलर लालटेन व लकड़ी चूल्हा का वितरण किया गया. रेंजर ने कहा कि कुछ माह पूर्व उक्त गांवों में हाथियों ने लोगों की फसलों व व घरों को नुकसान पहुंचाया था. हाथी से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, प्रभारी वनपाल रोहित प्रसाद यादव, वनरक्षी संजय कुमार, संतोष कुमार वर्मा समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है