26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टर बनना चाहती है जिला टॉपर कशिश

कशिश ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है.

राज्य में नौवां स्थान प्राप्त किया

चतरा. लावालौंग प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमटा की छात्रा कशिश रानी मैट्रिक की परीक्षा में 483 अंक लाकर जिला टॉपर बनी. कशिश रानी ने राज्य में नौवां स्थान प्राप्त किया है. वह शिक्षक रंजीत कुमार की पुत्री है. माता पुष्पलता देवी एक ग्रहिणी है. कशिश ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. कशिश ने कहा कि जिला टॉप करने की उम्मीद पहले से ही थी. इसे लेकर वह काफी मेहनत कर पढ़ाई कर रही थी. स्कूल, ट्यूशन के अलावा घर में भी काफी पढ़ाई करती थी. अपने माता-पिता की गाइडलाइन में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की थी. कहा कि परीक्षा देने के बाद ही अनुभव हो गया था कि जिला टॉप करेगी. परीक्षा के परिणाम की खबर सुन कर काफी खुशी हुई. पहले जिला टॉप करने की खबर मिली. इसके बाद राज्य में अपना स्थान बनाने की भी सूचना मिलने के बाद खुशी दोगनी हो गयी. कशिश आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है डॉक्टर बन कर गरीबों की सेवा करना चाहती. इसे लेकर वह अपनी तैयारी कर रही है. पिता रंजीत कुमार ने बताया कि कशिश पढ़ने में काफी मेहनती हैं. वह लगातार मेहनत कर रही थी. राज्य में टॉप फाइव में नाम आने की उम्मीद थी, लेकिन मैथ में कम अंक आने के कारण नौवें स्थान पर रही. माता पुष्पलता देवी ने कहा कि मेहनत का फल उसकी बेटी को मिला. शिक्षा का महत्व को वह समझती है, इसलिए अपने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने को कहती रहती है. इसी का परिणाम है बेटी जिला में प्रथम स्थान लाकर विश्वास जीता है. कशिश के माता-पिता ने उसे मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया है. जिला टॉपर बनने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिक्षक व गांव के लोगों ने उसे बधाई दी है. साथ ही और आगे बेहतर करने की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel