चतरा. पत्थलगड्डा-चतरा मार्ग स्थित नावाडीह कुमरन स्थान के पास बना डायवर्सन कीचड़ में तब्दील हो गया है. रेलवे के ठेकेदार की ओर से उक्त स्थल पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार ठेकेदार ने पक्का डायवर्सन के जगह कच्चा डायवर्सन बना दिया है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार कई बार रेलवे के संवेदक से पक्का डायवर्सन बनाने की मांग की गयी, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने पक्का डायवर्सन नहीं बनाने पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य बंद कराने की चेतावनी दी है. गांव के किसानों ने बगैर सूचना के उनके खेतों में पाइप बिछा कर बिजली तार ले जाने का विरोध किया है. कई बार संवेदक को पाइप हटाने को कहा गया है. ग्रामीण तारकेश्वर राणा, भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि बगैर जानकारी के ही उनके खेतों से बिजली का वायर बिछाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है