26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में पेयजल संकट बरकरार, पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं लोग

कहीं पांच दिन, तो कहीं एक सप्ताह से जलापूर्ति नहीं

चतरा. शहर में पेयजल की समस्या बरकरार है. भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. अनियमित पेयजलापूर्ति से लोग परेशान हैं. शहर के कई मुहल्लों में कहीं पांच दिनों से, तो कहीं सात दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. पेयजलापूर्ति नहीं होने से लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सुबह उठते ही लोगों को पानी की चिंता सताने लगती है. लोग पानी की जुगाड़ में लग जाते हैं. चापानलों में भीड़ लग जाती है. कोई साइकिल, तो कोई ठेला, तो कोई टेंपो से पानी लाते देखे जा रहे हैं. देर रात तक लोग पानी की जुगाड़ में लगे रहते हैं. पुरानी टंकी से पेयजलापूर्ति ठप होने से दीभा मुहल्ला, जतराहीबाग, चुड़ीहार मुहल्ला, धंगरटोली समेत अन्य मुहल्लों के लोगों को परेशानी हो रही है. तीन दिन पीएचइडी कर्मियों की हड़ताल के कारण पेयजलापूर्ति ठप थी. अब समाहरणालय के समीप नगवां मोड़ के पास पाइप लीकेज के कारण पेयजलापूर्ति ठप है. काली पहाड़ी से झारखंड मैदान, खानकाह गली, लाइन मुहल्ला, आजाद नगर समेत अन्य मुहल्लों में सात दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. लोगों का कहना है कि पानी कर जमा करने के बाद भी नियमित रूप से पेयजलापूर्ति नहीं की जा रही है. बता दें कि शहर में तीन जलमीनार से पेयजलापूर्ति की जाती है, जिसमें पुरानी टंकी, ब्लॉक व काली पहाड़ी स्थित जलमीनार शामिल हैं. सबसे कम क्षमता पुरानी टंकी की है, लेकिन सबसे अधिक उपभोक्ता इसी टंकी पर निर्भर हैं. आरओ खरीद कर बुझा रहे हैं प्यास अनियमित पेयजलापूर्ति से लोग परेशान हैं. कई लोग आरओ पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. एक जार 20-25 रुपये खरीदना पड़ रहा है. कोई आरओ प्लांट से पानी ला रहा है, तो कोई टेंपो से पानी का जार खरीद रहा है. कई चापानल पड़े हैं खराब शहर में कई चापानल खराब पड़े हुए हैं, जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी हो रही है. उपायुक्त रमेश घोलप ने एक माह पूर्व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को शहर के खराब पड़े चापानलों को अविलंब मरम्मत करा कर चालू करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी चापानलों की मरम्मत नहीं की गयी है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लीकेज को दूर किया जा रहा है : जेई पीएचइडी के कनीय अभियंता राकेश पाल ने कहा कि कर्मियों की हड़ताल के बाद पुरानी टंकी में पानी चढ़ाना शुरू किया गया था. इसके बाद नगवां मोड़ के पास केबल लगाने के दौरान पाइप लीकेज हो गया. पाइप लीकेज को दूर किया जा रहा है. अन्य टंकी से पेयजलापूर्ति जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel