पत्थलगड्डा. प्रखंड के बोगासड़म गांव में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल चालक रंजीत भुइयां (30) पिता-चरण भुइयां की मौत शनिवार की सुबह इलाज के दौरान सदर अस्पताल हजारीबाग में हो गयी. इस घटना के बाद गुस्साये परिजनों व ग्रामीणों ने शव को ट्रैक्टर मालिक के घर के दरवाजे पर रख मुआवजे की मांग की, वहीं जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं लोगो को शांत कर शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर ले गया था. घटना के समय ट्रैक्टर मालिक गिरधारी रजक खुद ट्रैक्टर चला रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से चालक रंजीत घायल हो गया. आसपास के किसानों ने उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल हजारीबाग ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. रंजीत घर का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी ललिता देवी व उसकी मां बेसुध हो जा रही थी. पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में ट्रैक्टर मालिक से मुआवजा राशि तय की गयी. मुआवजा के आश्वासन के बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है