इटखोरी. हजारीबाग रोड के लोरम मोड़ के पास वाहन दुर्घटना में डाल्टेनगंज बिजली विभाग के जीएम सुनील कुमार की पत्नी बैजंती देवी व पुत्र सागर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. उनकी पत्नी की स्थिति नाजुक बनी थी, उनके दोनों पैर व माथे में गंभीर चोट लगी है. जबकि पुत्र का एक हाथ फ्रेक्चर है. जानकारी के अनुसार जीएम अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री के साथ पूजा करने के लिए मां भद्रकाली मंदिर आ रहे थे, तभी जानवर को बचाने के दौरान उनका वाहन पेड़ से जा टकरायी. जिससे दुर्घटना हुई. वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी एंबुलेंस नहीं होने के कारण गैर सरकारी एंबुलेंस से घायलों को रांची ले जाया गया. बता दे कि लोरम मोड़ से खगरा तालाब तक दुर्घटना जोन बन गया है. उक्त स्थान पर वाहन व बाइक दुर्घटना होते रहता है. अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है