21 सीएच 10- बरामद सामग्री के साथ एसडीपीओ व अन्य. कुंदा. लंबे समय के बाद सुरक्षाबलों व टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच रविवार को थाना क्षेत्र के अनगड़ा गांव के जंगल में भीषण मुड़भेड़ हुई. जिसमें दोनो ओर से कई राउंड गोलियां चली. सुरक्षा बलो को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठा कर फरार हो गये. इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान एंड्रॉयड मोबाइल, पावर बैंक, इंजेक्शन, छाता, पिट्ठू बैग समेत अन्य सामान बरामद किया गया. बताया गया कि एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जंगल में 7-8 की संख्या में टीएसपीसी उग्रवादी शशिकांत दस्ता विचरण कर रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में उक्त जंगल पहुंचे. इसकी भनक मिलते ही उग्रवादी फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी फरार हो गये. क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं मुडभेड़ से आसपास गांव के लोग दहशत में है. अभियान में कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, एसएसबी के सहायक कमांडेट सिद्धार्थ सिंह समेत जिला बल व एसएसबी के जवान शामिल थे. सेफ जोन है अनगड़ा जंगल कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल थाना से 25 किमी दूरी पर स्थित है. चारों ओर जंगल व पहाड़ से घिरा है. यह जंगल नक्सली व उग्रवादियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. उक्त जंगल में कई बार नक्सली व पुलिस के बीच मुड़भेड़ हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है