इटखोरी. धुन्नाचट्टी के नैना देवी जोगनी मंडप में आयोजित श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह होते ही यज्ञशाला की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है. श्रद्धालु आस्था व उल्लास के साथ परिक्रमा कर रहे हैं. यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. यज्ञस्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. हर रोज रात को संगीतमय प्रवचन का आयोजन हो रहा है. लोग भक्तिभाव से प्रवचन सुनने आते हैं. अगल-बगल के टोले-मुहल्लों के लोग प्रवचन सुनने पहुंच रहे हैं. यज्ञ आयोजन समिति के सभी सदस्य विधि व्यवस्था को लेकर लगे हुये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है