सिमरिया. मुहर्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें छह जुलाई को मुर्रम जुलूस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में डीजे बजाने पर रोक की बात कही गयी. बीडीओ ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जुलूस की निगरानी करेंगे. संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. पगार का जुलूस मार्ग खराब है, जिसे जुलूस के पूर्व ठीक करने की बात कही. जुलूस के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी पंचायत सचिवों को अपने-अपने पंचायतों में जुलूस मार्ग का निरीक्षण करके खराब रास्तों की मरम्मत करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ गौरव कुमार राय, थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून, जिप सदस्य देवनंदन साहू, रोहिणी देवी, नेमधारी महतो, सलीम अख्तर, मो ऐनुल सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है