22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण दिवस एक-एक पौधा लगाने का संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घंघरी ऊपर टोला में गुरुवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रतिनिधि, जोरी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर घंघरी ऊपर टोला में गुरुवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वन प्रबंधन व संरक्षण समिति घंघरी ने किया. जिसमें विधायक जनार्दन पासवान, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, डीएफओ राहुल मीणा समेत कई शामिल हुए. विधायक ने कहा कि यह दिवस प्राकृतिक के महत्व के बारे में आम जनमानस के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. उन्होंने उपस्थित लोगो से एक-एक पौधा लगाने की अपील की. डीएफओ ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रत्येक वर्ष नयी थीम के साथ मनाया जाता है. रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने कहा कि स्वस्थ पर्यावरण स्वस्थ जीवन की जननी है. आज पर्यावरण कितना दूषित हो गया है, इसका अंदाजा मौसम में होने वाले असामान्य बदलाव, विलुप्त होते पशु-पंक्षी से लगाया जा सकता है. मौके पर समिति के अध्यक्ष हरिहर यादव, सचिव केदार यादव, शिक्षक विशाल कुमार रजक, मुखिया नरेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया विनोद कुमार समेत कई उपस्थित थे. पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प प्रतापपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गुरुवार को प्रखंड परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीओ विकास कुमार टूडू, बीपीएम अभिषेक कुमार समेत आजीविका महिलाएं ने आम, सागवन, अमरूद समेत फलदार पौधे लगाये. पौधा लगाने के बाद उपस्थित लोगों को पर्यावरण को बचाने का संकल्प दिलाया गया. पर्यावरण की रक्षा करने को लेकर महिलाओं ने पर्यावरण पर आधारित स्लोगन व चित्रकला के माध्यम से जागरूक की. मौके पर राजकुमार, सूरजकांत समेत महिलाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel