26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा की ताकत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है : डीसी

उदयन पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव

: उदयन पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग रोड स्थित उदयन पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिकोत्सव बुधवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त रमेश घोलप व विशिष्ट अतिथि एसडीओ सन्नी राज उपस्थित थे. अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके पूर्व अतिथियों को विद्यालय के कोषाध्यक्ष सह झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने बुके, शॉल व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा ऐसी ताकत है, जिससे समाज का सबसे पिछड़ा व्यक्ति भी दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान बन सकता है. शिक्षा से दुनिया की सारी चीज हासिल की जा सकती है. उन्होंने लोगो को अपने संघर्ष के बारे में जानकारी दी. अफसर बनने की कहानी बतायी. उन्होंने कहा कि विपरीत हालात में लोगों को टूटना नहीं चाहिए, जो लोग विपरीत हालात में नहीं टूटते, वह सारे रिकॉर्ड तोड़ते हैं. अभिभावकों से अपने बच्चों को हर संभव शिक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. एसडीओ ने कहा कि शिक्षक व विद्यालय की गोद में ब्रह्मांड पलता है. इसी की गोद में समाज का विकास व विनाश होता है. इस दौरान बच्चों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, स्कूल चले, भ्रूण हत्या, बिहारी और झारखंडी नृत्य सहित एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल ऑफ द इयर सहित विद्यालय की गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षको को सर्टिफिकेट, मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रेमलता चंद्रा ने किया. मौके पर प्रमुख रोहन साव, जिप सदस्य देवनंदन साहू, रोहिणी देवी, गोपाल चंद्रा, सीता देवी, प्राचार्य विजय शर्मा, मुखिया बिनोद महतो, झामुमो प्रखंड रमन साहू, भूपेंद्र कुमार ठाकुर, नेमधारी महतो, कृष्णा साव, चंद्रदेव साव, प्रकाश यादव, मोहन साहा मो साहिल, अंचली चंद्रा, पुष्पा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel