टंडवा. चुंदरुधाम स्थित सूर्य मंदिर समिति का विस्तार करते हुए 56 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा 15 सदस्यों को उपाध्यक्ष, एक मुख्य संरक्षक, 29 संरक्षक, पांच मंत्री व तीन को मीडिया प्रभारी बनाया गया. समिति के निर्वाचित अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता व सचिव अनिल कुमार दास ने संयुक्त रूप से सूची जारी की है. उपाध्यक्ष शंकर कुमार गुप्ता, जागेश्वर कुमार दास, रूदेश कुमार नायक, रंजीत कुमार गुप्ता, प्रकाश पाठक, नंदा थापा, अवध राज, बलराम कुमार गुप्ता, शशि कुमार चौरसिया, मनोज मालाकार, बबलू प्रसाद गुप्ता, राजेश साव, मुकेश प्रजापति, कुंदन पासवान, मीनू गुप्ता, मंत्री अर्जुन कुमार दास, रंजीत कुमार गुप्ता, बालकृष्ण यादव, अशोक ठाकुर, प्रदीप प्रजापति, मीडिया प्रभारी रविंद्र कुमार बक्शी, वरुण कुमार सिंह व कुलदीप राम, मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक किशुन कुमार दास को बनाया गया. संरक्षक जिप सदस्य सुखदेव उर्फ सुभाष यादव, जयमंगल देव नायक, राजकुमार नारायण दास, अक्षयवट पांडेय, गणेश गुप्ता, सुभाषचंद्र गुप्ता, जगलाल विश्वकर्मा, राजेश सोनी, रामप्रसाद साहू, विगुल प्रसाद गुप्ता समेत अन्य को संरक्षक बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है