25 सीएच 11- कार्यक्रम में शामिल प्राचार्य व अन्य. चतरा. मॉडल कॉलेज में विद्यार्थियों को मादक पदार्थो के सेवन न करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ मनीष दयाल व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने किया. इस मौके पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को मादक पदार्थ चरस, अफीम, तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से जिंदगी बर्बाद हो जाती है. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी ने आने वाले युवा पीढ़ी के भविष्य को बचाने की बात कही. विद्यार्थियों को इससे होने वाले नुकसान से संबंधित वीडियो दिखा कर जागरूक किया गया. साथ ही विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि दुबे, मनोज कुमार पांडेय, रविंद्र कुमार, अशोक रजक, ओम प्रकाश शर्मा, शशि मित्तल समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी. यूएनवी में नामांकन जारी चतरा. उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट विज्ञान, कला व कॉमर्स संकाय में नामांकन जारी है. प्राचार्य धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि एक जुलाई से तीनो संकाय की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित होगी. उन्होंने विद्यार्थियों को समय सीमा के अंदर नामांकन कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है