गिद्धौर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा में सहायक अध्यापक बैजनाथ दांगी को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. मुखिया निर्मला देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, प्रधानाध्यापक अशोक दांगी आदि ने उन्हें उपहार भेंटकर विदाई दी. सहायक अध्यापक को छाता, बैग, डायरी, पेन, अंगवस्त्र के साथ-साथ पांच हजार नकद सहयोग राशि देकर सम्मानित किया गया. बैजनाथ दांगी वर्ष 2008 में विशुनपुर विद्यालय में सहायक अध्यापक में बहाल हुये थे. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सात वर्षों तक सेवा दी. मौके पर सहायक अध्यापक पंकज राणा, दीपेश्वर यादव, विजय शंकर दांगी, विवेकानंद तिवारी, प्रबंधन समिति सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है