26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुगतान के लिए पैक्स का चक्कर लगा रहे हैं किसान

पैक्स में तीन माह पहले किसानों ने बेचा है धान

: पैक्स में तीन माह पहले किसानों ने बेचा है धान : 230 किसानों काे दूसरे किस्त की राशि नहीं मिली सिमरिया. सिमरिया पैक्स लिमिटेड में धान बेचने वाले किसानों को दूसरे किस्त का भुगतान नहीं किया गया है. भुगतान को लेकर किसान हर रोज पैक्स कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. किसानों ने तीन माह पहले पैक्स में अपने धान को विक्रय किया था, लेकिन अबतक किसानों को भुगतान नहीं किया गया है. केंद्र में 262 किसानों से 12123.07 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है, जिसमे मिल एजेंसी को 80 प्रतिशत धान भेज दिया गया है. शेष 20 प्रतिशत धान क्रय केंद्र में पड़ा हुआ है. 32 किसानों को ही पूर्ण रूप से भुगतान किया गया है, जबकि 230 किसानों काे दूसरे किस्त का भुगतान अबतक नहीं किया गया है. किसान जयंत कुमार, सुनीता देवी, कैलाश साव, कृष्ण कुमार सिंह, रेणु देवी ने बताया कि प्रतिदिन पैक्स कार्यालय आते है, जहां भुगतान खाता में होने की बात कही जाती है. इसके बाद मायूस होकर लौट जाते हैं. कई किसानों ने बताया कि इससे अच्छा था कि बिचौलियों के हाथ धान बेच देते, तो नकद पैसा मिल जाता. पैक्स अध्यक्ष गणेश दांगी ने कहा कि भुगतान नहीं होने से किसानों की खरी खोटी सुननी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel