26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों में मारपीट, सात लोग घायल

मारपीट को लेकर दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.

हंटरगंज. प्रखंड की गेजना पंचायत के सोनपुर बिघा गांव में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें सात लोग घायल हो गये. जिसमें एक पक्ष के केसर यादव, राहुल यादव, शकुंतला देवी व दूसरे पक्ष के अनुग्रह यादव, लक्ष्मण यादव, द्वारका यादव, हरदेव यादव शामिल हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल केसर, राहुल व लक्ष्मण को सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. यहां से भी केसर यादव को हजारीबाग अस्पताल रेफर कर दिया गया. मारपीट को लेकर दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.

छापेमारी में बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

गिद्धौर. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने पुलिस बल के साथ बुधवार को बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान मंझगावां पंचायत के सूर्याटांड़ जंगल समीप से अवैध रूप से बालू लोड दो ट्रैक्टरों को जब्त किया, जबकि चालक फरार हो गये. जब्त ट्रैक्टरों को थाना परिसर लाया गया. सीओ ने बताया कि सूचना मिली कि तरीघटेरी के समीप नदी से अवैध से बालू का उत्खनन कर ढुलाई की जा रही है. सूचना के आलोक में अभियान चला कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. जब्त ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel