26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपड़े की दुकान में लगी आग, 25 लाख का नुकसान

दुकान में रखा कपड़ा, फर्नीचर सहित सभी सामान जल गये.

सिमरिया. सिमरिया-टंडवा रोड स्थित रूपू कांप्लेक्स के मां सिंहवाहिनी वस्त्रालय रेडीमेड कपड़े की दुकान में शुक्रवार की देर रात आग लग गयी, जिससे 25 लाख रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. दुकान में रखा कपड़ा, फर्नीचर सहित सभी सामान जल गये. सुबह चार बजे जब बस एजेंट सिमरिया पहुंचे, तब मार्केट से धुआं उठता देखा और इसकी सूचना मकान मालिक रूपू सिंह को दी. मकान मालिक ने दुकानदार को जानकारी दी. सूचना पाकर स्थानीय लोग व दुकानदार वहां पहुंचे. शटर खोल आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कपड़ा दुकानदार प्रियरंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गये थे. दुकान में आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

11 वर्षीय बच्चा लापता, अपहरण की आशंका

प्रतापपुर. कुंदा बाजारटांड़ निवासी अमर अग्रवाल का 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार शुक्रवार से लापता है. वह प्रतापपुर के आरएम मेमोरियल एकेडमी का छात्र है. परिजनों ने थाना में आवेदन देकर अपहरण की आशंका जतायी है. जानकारी के अनुसार, शिवम को उसके पिता स्कूल छोड़ने आये थे, लेकिन स्कूल पहुंचते ही शिवम अचानक गायब हो गया. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न करीब चार बजे शिवम ने गया जिले के सिकड़िया मोड़ स्थित एक कैफे से अपनी मां को फोन किया था, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी. कॉल के बाद से उसका मोबाइल बंद है, जिससे परिजन काफी चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel