चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को जिला स्तरीय फर्स्ट लिटिल चैंप बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने दीप प्रज्वलित व किक मारकर किया. खिलाड़ियों को खेल भावना व अनुशासन की शपथ दिलायी गयी. उपायुक्त ने कहा कि जिले में पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. बच्चो में खेल के प्रति रूचि विकसित करने की एक सराहनीय पहल है. कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों को इस मंच के माध्यम से राज्य स्तर पर पहुंचने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों से एक-एक बालक व बालिका टीम शामिल हुए. सभी प्रखंडों की टीमों के बीच मैच हुआ. बालक वर्ग के लिए लावालौंग व बालिका वर्ग के लिए कान्हाचट्टी प्रखंड के खिलाड़ी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ. मौके पर डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीइओ दिनेश कुमार मिश्र, डीएसइ रामजी कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है