टंडवा. बाहर से बालू मंगाने की आड़ में बालू का अवैध कारोबार जोरों पर है. इसी क्रम में अभियान चला कर टंडवा व पिपरवार थाना क्षेत्र से बालू लदे पांच हाइवा व एक जेसीबी को जब्त किया गया है. ट्रैक्टर मालिकों ने संदेह के आधार पर एनटीपीसी क्षेत्र से बालू लदे दो हाइवा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों के कागजात पर संदेह होने पर इसकी जानकारी खनन विभाग को दी गयी. दूसरी तरफ पिपरवार थाना क्षेत्र में एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार व सीओ विजय कुमार ने किचटो से अवैध रूप से बालू उठाव करते तीन हाइवा व एक जेसीबी को जब्त किया है. अभियान में टंडवा थाना प्रभारी उमेश राम, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है