सिमरिया. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के पांच छात्रों का कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जिसमे कबड्डी में तीन व क्रिकेट में दो छात्र शामिल हैं. केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग में अंडर-14 व अंडर-17 के छात्र के लिए कबड्डी प्रतियोगिता व केंद्रीय विद्यालय बोकारो नंबर 3 में अंडर-17 के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें यहां के 24 बच्चों ने भाग लिया. खेल शिक्षक धीरज खलको ने बताया कि अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में लड़कों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसमें हिमांशु कुमार, शिवम कुमार व आयुष राज रंजन का चयन रांची रीजन संभागीय कबड्डी टीम के लिए किया गया. चयनित छात्र नेशनल खेल के लिए बेंगलुरु जायेंगे. वही क्रिकेट अंडर 17 में हिमालय राज व सत्यम राज का चयन किया गया. दोनों छात्र नेशनल खेल के लिए अहमदाबाद जायेंगे. सफल बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. इधर, विद्यालय के प्राचार्य मंटू कुमार ने छात्रों की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी. छात्रों की इस सफलता में विकास कुमार, लोकेश कुमार, आशीष कुमार यादव समेत विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है