27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मंत्री ने लोगों से की मुलाकात

राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुंचे

16 सीएच 17- सामग्री देते पूर्व मंत्री. हंटरगंज. राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुंचे. इस दौरान केदली पंचायत के अलावा कई पंचायतों के गांवों का भ्रमण किया. बारिश से घर गिरे लोगों से मुलाकात की. साथ ही सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल पानी-पीने की सामग्री का व्यवस्था अपने निजी खर्च से कराया. साथ ही आर्थिक मदद की. बीडीओ को पीड़ित परिवारों को तत्काल पंचायत भवन, सरकारी आदि में शिफ्ट कराने, आवास योजना का लाभ देने समेत अन्य की बात कही. इस मौके पर 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, मुखिया अशोक यादव, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, असरफी सिंह, अनिल सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे. वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सस्पेंड चतरा. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने जोरी वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों के अनुसार अफीम मामले में हेराफेरी का गंभीर आरोप लगा था, जिसके बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम गठित की. टीम ने मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाया गया, इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया. हालांकि एसपी निलंबन से संबंधित कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. मालूम हो कि इसके पूर्व में भी थाना प्रभारी प्रभात कुमार व थाना के एसआई अभय कुमार को सनहा दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. इसके बाद छह जनवरी 2025 को सुनील कुमार को थाना प्रभारी बनाया गया था. वे भी छह माह बाद सस्पेंड किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel