टंडवा. पूर्व विधायक किशुन कुमार दास ने एनटीपीसी के सीएमडी व केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन सौंप समस्याओं से अवगत कराया. इसमें वर्ष 2021 व 2025 में बराज से बाढ़ का पानी घुसने से हुए क्षति का मुआवजा देने, टंडवा बाजार से बराज तक 10 फीट चौड़ी नाली का ढक्कन निर्माण कराने व एनटीपीसी के कोयला व राख ढुलाई में स्थानीय विस्थापितों को प्राथमिकता देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है