22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमरिया में डिग्री कॉलेज का स्थापना दिवस

सिमरिया डिग्री महाविद्यालय का दसवां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया.

सिमरिया. सिमरिया डिग्री महाविद्यालय का दसवां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि एसडीओ सन्नी राज थे. उनका कॉलेज के सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. छात्राओं ने भी स्वागत गान प्रस्तुत किये. इस दौरान विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत प्रस्तुत किये. एसडीओ ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे विद्यार्थी अपनी मंजिल को पा सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने को कहा. उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के हित व विकास के लिए प्रेरित किया. कहा कि सिमरिया शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य विकास कार्य में अलग पहचान बना रहा है. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों को किसी तरह की परेशानी का समाधान करने का आश्वासन दिया. जिप सदस्य देवनंदन साहू ने कहा कि 2015 में महाविद्यालय की शुरुआत की गयी. जिला प्रशासन व अनुमंडल के सहयोग से महाविद्यालय आगे बढ़ा है. यहां के कर्मी नि:स्वार्थ भाव से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. कार्यक्रम को प्रमुख रोहन साव, प्रोगेसिव सोसाइटी सचिव सरयू राणा, भरत महतो, प्राचार्य अमिताभ सिन्हा ने भी संबोधित किया. संचालन प्रो नुरुल्लाह ने किया. मौके पर कोषाध्यक्ष संजय पासवान, सुधीर सिंह, आलोक रंजन, दशरथ ठाकुर, मनोरंजन महाजन सहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel