सिमरिया. सिमरिया-चतरा रोड स्थित हर्षनाथपुर के पास सोमवार की अहले सुबह कोयले से लदे एक वाहन ने चार मवेशियों को रौंद दिया. हादसे में सभी मवेशियों की मौत हो गयी. इनमें हर्षनाथपुर निवासी युगल राम के दो बैल, सुभाष राम की एक गाय व बिनोद यादव की एक गाय शामिल है. इधर, मवेशियों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मुआवजा की मांग करने लगे. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. इसके बाद सीओ ने ट्रांसपोर्टर से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बाद में पुलिस ने मृत मवेशियों को उठाकर लोबगा जंगल में मिट्टी दिया. इधर, मवेशियों की मौत से पशुपालकों को परेशानी बढ़ गयी. बताया कि मवेशी सड़क के किनारे खड़े थे. इस दौरान आम्रपाली से कोयला लेकर कटकमसांडी रेलवे साइडिंग जा रहे अज्ञात कोल वाहन ने चपेट में ले लिया. नहीं हैं ट्रांसपोर्टिंग सड़क आम्रपाली से कटकमसांडी रेलवे साईडिंग तक कोयला ढुलाई को लेकर सीसीएल के द्वारा अब तक ट्रांसपोर्टिंग सड़क नहीं बनाया गया है. सामान्य सड़क से ही कोयले की ढुलाई हो रही है. जिसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. कोल वाहनो के द्वारा जान माल का नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कई बार लोगो ने सड़क पर उतर कर ट्रांसपोर्टिंग सड़क बनाने की मांग की, लेकिन सीसीएल के द्वारा सड़क नहीं बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है