कार्रवाई: पुलिस ने गुप्त सूचना पर चलाया छापेमारी अभियान
: अफीम समेत 38 हजार नकद व एक मोबाइल फोन जब्तपत्थलगड्डा. पुलिस ने चार किलो 350 ग्राम अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में चतरा सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा निवासी विश्वनाथ दांगी, ऊंटा मोड़ निवासी प्रेम कुमार दांगी, गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरटा गांव निवासी मो इसराइल अंसारी व पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सनोज कुमार शामिल है. इनके पास से अफीम के अलावा एक स्कूटी, 38 हजार नकद व एक मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है. यह जानकारी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर दी. जारी बयान में उन्होंने बताया है कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को सूचना मिली थी कि नावाडीह से पत्थलगड्डा जाने वाले रास्ते में अफीम की खरीद-बिक्री होने वाली है. सूचना के आलोक में एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नावाडीह के भेलवारा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक स्कूली सवार भेलवारा मोड़ से नावाडीह होते हुए पत्थलगड्डा जा रहा था. उसे रोक कर तलाशी ली गयी, जिसमें प्लास्टिक की थैली में अफीम मिला. इसके बाद उसकी निशानदेही पर तीन अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में 19/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. गिरफ्तार चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ, थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार व कई जिला बल के जवान शामिल थे.
ये तस्कर हैं फरार
पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के लेंबोईया गांव निवासी राजेश दांगी, नावाडीह गांव निवासी बलराम दांगी, अनुपम दांगी व गिद्धौर थाना क्षेत्र के सिमराटोली निवासी छोटू दांगी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान चला रही है. गिरफ्तार व फरार तस्कर समूह बना कर अफीम का कारोबार करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है