प्रतापपुर. हरिद्वार से चल कर ज्योति कलश रथ यात्रा शनिवार को प्रतापपुर पहुंची, जहां गायत्री परिवार द्वारा रथ का स्वागत किया गया. रथ पर स्थापित भगवती देवी माता की मूर्ति की पूजा व आरती कर प्रसाद वितरण किया. मौके पर रथ के साथ चल रहे आचार्यों को माला पहना कर स्वागत किया. इसके बाद नगर भ्रमण कराया गया. रथ को प्रतापपुर के बुढ़वा मंदिर प्रागंण में स्थान दिया गया, जहां पर संध्या में दीप ज्योति यज्ञ का आयोजन किया गया. गायत्री परिवार के सुनील प्रसाद ने बताया कि भगवती देवी माता के जन्म शताब्दी के अवसर पर पूरे देश में ज्योति कलश रथ यात्रा की जा रही है. इस दौरान रथ प्रतापपुर पहुंचा. रविवार को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का प्रारंम्भ किया जायेगा. मौके पर संजय प्रसाद, सुरेश पासवान, अमर सिन्हा, रौशन कुमार, नीरज कुमार समेत काफी में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है