22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक को दूसरी शादी रचाना पड़ा महंगा, गया जेल

एक युवक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाइडीह की है.

हंटरगंज.एक युवक को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाइडीह की है. जानकारी के अनुसार गोसाइडीह निवासी चंदन कुमार (पिता स्व योगेंद्र सिंह) राजस्थान के अजमेर जिला आदर्श नगर थाना क्षेत्र में काम करता था. इस दौरान अगस्त 2023 में अजमेर की ही माखुपुरा हटुंडी रोड निवासी प्रीति गुप्ता से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया. सितंबर में दोनों ने मंदिर में शादी कर की. इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. नवंबर 2023 में चंदन ने उसका गर्भपात भी करा दिया था. छह अप्रैल 2025 को भाई के पास दिल्ली जाने की बात कह कर चंदन निकला. इसके बाद गांव में एक रिश्तेदार घर शादी में शामिल होने की बात कह कर गांव आया और 20 अप्रैल को हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के लठुआ गांव निवासी सुषमा कुमारी से शादी कर ली. 22 अप्रैल को पार्टी (बहू भात) कर रहा था. इस दौरान प्रीति गुप्ता हंटरगंज पुलिस के साथ वहां पहुंची. पुलिस देख अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस चंदन को उठा कर थाना ले आयी. बुधवार को जेल भेज दिया गया. प्रीति गुप्ता ने बताया कि शादी की भनक मिलने पर चंदन के घर पहुंची, तो चंदन की मां उर्मिला देवी, दीपक कुमार, बबलू सिंह, रवि कुमार व निक्की कुमारी मेरे साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद जान बचा कर हंटरगंज थाना पहुंची और पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच कर चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

प्रीति ने परिवार से बगावत कर चंदन से शादी की थी

प्रीति गुप्ता की शादी दूसरी जगह तय हो गयी थी. बारात आनेवाली थी. इस दौरान प्रीति ने उस शादी को ठुकरा कर चंदन से मंदिर में शादी रचा ली थी. इस घटना से आहत प्रीति के पिता नरेश कुमार गुप्ता ने आत्महत्या कर ली थी, लेकिन चंदन ने उसी प्रीति को धोखा देकर दूसरी शादी कर ली. प्रीति गुप्ता चार्टर्ड एकाउंटेंट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel