23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोढ़ाई पंचायत के उपमुखिया को मिला मुखिया का प्रभार

गोढ़ाई पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह पर बलात्कार का आरोप लगने के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फैसला लिया गया है.

चतरा. सदर प्रखंड के गोढ़ाई पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह पर बलात्कार का आरोप लगने के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फैसला लिया गया है. पंचायत के संचालन में व्यवधान नहीं हो, इसके लिए उप मुखिया मो अबरार को मुखिया का प्रभार सौंपा गया है. प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह डीएसओ मनींद्र भगत ने शनिवार को पंचायत भवन में प्रभार सौंपा. उन्होंने बताया कि मुखिया के खिलाफ 14 जून को सदर थाना में कांड संख्या 212/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गंभीर आरोप को देखते हुए ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार (पंचायती राज) के आदेश के कंडिका पांच के आलोक में वर्तमान मुखिया के वित्तीय शक्ति को निलंबित किया गया है. उपमुखिया को पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 73 (क-2) के तहत वित्तीय शक्ति सहित अन्य सभी शक्तियां अगले आदेश तक प्रदान की जाती है. उपमुखिया को मुखिया का प्रभार मिलने के बाद पंचायत के काफी संख्या में लोगों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. मुखिया का प्रभार मिलने के बाद अबरार ने कहा कि प्रशासन द्वारा सौंपी गयी जिम्मेवारी ईमानदारी के साथ वह निभायेंगे. मौके पर पंचायत सचिव विश्व विजय अमर ज्योति, पूर्व पंचायत सचिव सुधांशु दुबे, प्रखंड समन्वयक सह बीपीएम रितेश कुमार, वार्ड सदस्य सुनीता कुमारी, रमेश महतो समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel