वारदात: लेम पंचायत के कनौदी गांव में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना चतरा. सदर थाना क्षेत्र के लेम पंचायत के कनौदी गांव निवासी अरुण यादव के घर गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया और नकद सहित 15 लाख के गहने की चोरी कर फरार हो गये. अरुण यादव आर्मी में जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद कार्यरत हैं. वह फिलहाल पुणे में हैं. घर बंद था. शुक्रवार की सुबह घर का दरवाजा का ताला टूटा देखा, आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फोन कर अरुण को दी. अरुण ने फोन से सदर पुलिस को घर में चोरी होने की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची . घर में प्रवेश कर देखा, तो घर में सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज, बक्शा का ताला टूटा हुआ पाया. नकद के साथ सोने-चांदी गहने चेन, मंगटीका, अंगूठी, कानबाली, नथिया, पायल समेत अन्य गहने गायब हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि चोरों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा. महिला के गले से सोने के चेन की छिनतई सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित जयप्रकाश नगर के पास से नीलम द्विवेदी (पति प्रमोद त्रिवेदी) से 15 ग्राम सोने के चेन की छिनतई कर ली गयी. महिला के घर के पास से चेन की छिनतई की गयी. महिला ने बताया कि शुक्रवार को बाजार से मार्केटिंग कर टोटो से घर लौट रही थी. जैसे ही घर के समीप टोटो से उतरी बाइकर्स गैंग ने गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. लगातार हो रही हैं चोरी व छिनतई सदर थाना क्षेत्र में चोरी व छिनतई की घटना लगातार हो रही है, जिससे लोग परेशान हैं. शहर के साथ-साथ गांवों में भी चोरी की घटना बढ़ गयी है. 28 अप्रैल को शहर के नगवां मुहल्ला स्थित देवी मंडप निवासी अनुज कुमार के घर से 15 हजार नकद व 15 लाख के सोने-चांदी के गहने की चोरी हुई थी. 28 अप्रैल को ही शहर के खैनी गोल के समीप उचक्कों ने चौर मुहल्ला निवासी बबीता देवी (पति संदीप राम) के पास रखे थैला में ब्लेड मार कर 10 हजार नकद व दो जोड़ा पायल लेकर फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है