सिमरिया. किसान भवन में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सुरेश सिंह ने की. बैठक में पर्यवेक्षक जिप सदस्य सुभाष यादव, जियाउल हक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, जिला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन उपस्थित थे. पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया. गुड्डू आलम को दूसरी बार राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. उन्हें माला पहना कर स्वागत किया गया. इसके बाद नवचयनित अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. गुड्डू आलम ने कहा कि पार्टी के हित में ईमानदारी पूर्व कार्य करूंगा. साथ ही पार्टी को सशक्त व मजबूत बनाया जायेगा. मौके पर रफीक मियां, नरेश यादव, वीरेंद्र यादव, जवाहर यादव, दानवीर सिंह भोगता, विजय यादव, तालेश्वर यादव, झल्लू यादव, राजेश कुमार साहू, हलीम अंसारी, मिन्हाज अंसारी, नागेश्वर महतो, महावीर महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है