इटखोरी. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से आधे दर्जन लोगों के मकान ध्वस्त हो गये हैं. मकानों के गिरने से लोग किसी तरह प्लास्टिक बांधकर घरों में रहने को विवश हैं. सीओ सविता सिंह ने अंचल कर्मियों के साथ बैठक कर गांवों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कर वरीय अधिकारियों को सूचित किया जायेगा. बोंगा गांव में एक, इटखोरी में एक, जुगुडीह में एक, बेलहरी में एक, असढिया गांव में एक घर के ध्वस्त होने की सूचना मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है