हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व जनसंख्या दिवस पर शुक्रवार को परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने फीता काटकर किया. स्वास्थ्य मेला एक महीना चलेगा. यहां परिवार नियोजन के तहत नि:शुल्क सामग्री दी जायेगी. इसके लिए अलग से स्टॉल लगाये गये हैं. उन्होंने सभी सहिया को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने की बात कही. जिन माता-पिता के दो बच्चे हैं, उन्हें समझा बुझाकर बंध्याकरण को लेकर जागरूक करने की बात कही. महिला-पुरुष बंध्याकरण के लिए तैयार होते हैं. उन्हें केंद्र लाकर बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने की बात कही. मौके पर डॉ केके शाहा, डॉ विभा कुमारी, बीपीएम संजय सिन्हा, बीडीएम ओमप्रकाश, बैम रवि पांडेय, फार्मासिस्ट शिवेंदु कुमार विद्यानंद के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है