हंटरगंज. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से कई कच्चे घर ध्वस्त हो गया. इससे लोगो को रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी. डाहा पंचायत ढेबो गांव की चमेली देवी कर घर ध्वस्त हो गया. इससे महिला बेघर हो गयी है. महिला ने बताया कि पति दुखन यादव की मौत चार साल पूर्व बीमारी से हो गयी थी. मजदूरी कर गुजर बसर कर रही थी. उसकी दो पुत्री है. दोनों की शादी हो गयी है. घर गिरने से खानेपीने का सामान समेत कई सामान बर्बाद हो गये. रिश्तेदार के घर पर महिला रहने को विवश है. महिला ने बीडीओ से प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास का लाभ देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है