इटखोरी. रांची हाइकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन ने शुक्रवार को मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. उन्होंने पूजा के बाद पंचमुखी हनुमान, शनिदेव का भी दर्शन किया. उसके बाद सहस्त्र शिवलिंगम का जलाभिषेक किया. मंदिर आगमन पर जिला परिषद के गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति व ट्रस्ट द्वारा उन्हें मां भद्रकाली की तस्वीर भेंट की गयी. मौके पर एसपी विकास पांडेय, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ सविता सिंह व सदस्य सुरेंद्र सिंह थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है