जोरी. हंटरगंज प्रखंड में बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. 24 घंटे तक प्रखंड ब्लैकआउट रहा. रविवार दिन के दस बजे बिजली कटी, जो सोमवार को करीब 10 बजे ही आयी. 24 घंटे बिजली ठप रहने से उपभोक्ता परेशान रहे. बिजली आयी, लेकिन लो वोल्टेज था. उपभोक्ताओं ने कहा कि हर माह बिजली बिल भुगतान करते हैं, इसके बाद भी नियमित रूप से बिजली नहीं मिलती है. 24 घंटे में मात्र छह से सात घंटे ही बिजली मिलती है. आंधी तूफान चलने के बाद प्रखंड ब्लैकआउट हो जाता है. प्रखंड के लोग बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने की मांग को लेकर कई बार सड़क पर उतर कर आंदोलन कर चुके हैं. हर बार नियमित बिजली मिलने का आश्वासन मिलता है. आंदोलन का असर दो-चार दिनों तक रहता है, फिर अनियमित विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाती है. उपभोक्ताओं ने नियमित बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए उपायुक्त से पहल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है