चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई. बैठक में डीसी कीर्तिश्री जी, एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. पीएम आवास, जलजीवन मिशन, मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बिजली, सड़क, पीएम स्वनिधि समेत अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. वहीं पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई. सांसद ने विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने पारदर्शिता, गुणवत्ता व जनसहभागिता को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन पर चर्चा करते हुए कहा कि उम्र अधिक होने के कारण लाभुकों को बायोमैट्रिक सत्यापन में कठिनाई हो रही ह,. जिससे राशि की निकासी नहीं हो रही है. सामाजिक सुरक्षा विभाग को समस्या समाधान का निर्देश दिया. साथ ही हेरू नदी के पुराने पुल की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पुल से भारी वाहनों का लगातार परिचालन हो रहा है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. संबंधित विभाग को पुल निर्माण कार्य पूर्ण कर प्रारंभ करने का निर्देश दिया. डीसीओ को पैक्स चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता, पीएचइडी को जल नल योजना को सुचारू संचालन करने का निर्देश दिया. सांसद ने सड़क किनारे स्थित सूखे और खतरनाक पेड़ों को हटाने का निर्देश दिया. कहा कि इससे हमेशा दुर्घटनाएं हो रही है. एनओसी मिल चुके पेड़ों को अविलंब हटाने का निर्देश दिया. ओवरलोड वाहन व बिना तिरपाल ढंके खनिज लदे वाहनों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि रवींद सिंह, डीएफओ मुकेश कुमार, डीडीसी अमरेश कुमार सिन्हा, चतरा एसडीओ जहूर आलम, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, डीपीआरओ शकील अहमद समेत सभी प्रखंड प्रमुख, दिशा के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है