चतरा. सदर प्रखंड के कोलाडीह जयपुर गांव में शुक्रवार को माई विजन पब्लिक स्कूल का उदघाटन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह व विशिष्ट अतिथि विधायक जनार्दन पासवान ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने कहा कि इस तरह का स्कूल खुलने से आसपास के बच्चों को पढ़ाई करने में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज व राष्ट्र का विकास संभव है. विधायक ने कालीकरण सड़क से स्कूल तक सड़क बनाने की घोषणा की. स्कूल के डायरेक्टर संदीप कुमार व प्रिंसिपल अमित प्रकाश ने कहा कि गरीब बच्चों को फीस में छूट दिया जायेगा. साथ ही दिव्यांग व अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, मिथिलेश सिंह, सुधीर कुमार सिंह समेत कई उपस्थित थे.
विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ राहुल देव ने प्रखंड संचालन समिति की बैठक की, जिसमें बीइइओ सहित कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में रुआर कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालय में बनने वाले मध्याह्र भोजन पर चर्चा हुई. बच्चों के नामांकन व गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने पर जोर दिया गया. साथ ही विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में सिंघेश्वर पांडेय, नीरज सिंह, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका, शिक्षक अशोक दांगी समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है