चतरा. इग्नू अध्ययन केंद्र, चतरा की ओर से मंगलवार को गंगा स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, गिद्धौर में प्रमोशनल मीटिंग का आयोजन किया गया. इसमें 200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मौके पर इग्नू समन्वय सह चतरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा ने इग्नू में नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इग्नू में 300 से अधिक कोर्स संचालित है. भारत सहित दुनिया के 40 से अधिक देशों में इग्नू का विस्तार है. इसे विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. इग्नू में पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स चलाये जाते हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्लस टू करने के बाद विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन लेने की बात कही. मौके पर इग्नू के परामर्शदाता डॉ ज्योति कुमार, विद्यालय के प्राचार्य बृजेश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है