गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रमुख अनिता यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम मारूफ खान उपस्थित थे. बैठक में एनएम, सीएचओ, बिटिटी, सहिया साथी को प्रत्येक गांव में जाकर फाइलेरिया का दवा खिलाने का निर्देश दिया. इसमें गर्ववती महिला, बीमार व्यक्ति, वृद्ध व्यक्ति या फिर जिसका इलाज के कारण दवा चल रहा हो, वैसे लोगों को दवा नहीं खिलाने की बात कही. अभियान आगामी 10 से 25 अगस्त तक चलेगा. मौके पर स्वास्थ्य विभाग कर्मी संगीता कुमारी, नीलू कुमारी, सुचिता देवी, लालमणि देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है