26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित आवासों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश

आवास समिति के सभापति ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की

आवास समिति के सभापति ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की : पावर ग्रिड की समस्या को दूर कर चालू करायें चतरा. विधानसभा आवास समिति के सभापति दशरथ गागराई व सदस्य प्रदीप प्रसाद ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को बैठक की. मौके पर विधायक जनार्दन पासवान भी मौजूद थे. एसी अरविंद कुमार ने सभापति व सदस्य को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. बैठक में विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास, कृषि एवं पशुपालन, कल्याण, उत्पाद, पथ निर्माण, जल संसाधन, परिवहन, खनन समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. भवन निर्माण विभाग को सरकारी भवनों का निर्माण समय पर गुणवत्तापूर्ण रूप से कराने का निर्देश दिया गया. पीएम, अबुआ आवास के लाभुकों को समय पर लाभ पहुंचाने व लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा गया. शिक्षा विभाग के निर्माणाधीन विद्यालय भवनों का निर्माण समय पर पूरा कर विभाग को पत्र लिखने को कहा गया. समीक्षा के दौरान सभापति ने विद्युत विभाग को उन टोलों में विद्युतीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जहां अब तक कार्य लंबित है. पावर ग्रिड की समस्याओं को दूर कर चालू करने का निर्देश दिया. बैठक के अंत में एसी ने दिये गये सभी सुझाव व निर्देशो का अनुपालन की बात कही. बैठक में डीएफओ राहुल मीणा, सीएस डॉ दिनेश कुमार, एसडीओ जहुर आलम, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, डीटीओ इंदर कुमार, डीटीओ मनिंद्र भगत, डीपीआरओ शकील अहमद समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel