04 सीएच 7- विरोध करते मुखिया प्रतिनिधि व अन्य. गिद्धौर. प्रखंड के पहरा पंचायत भवन का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिसमें काफी अनियमितता बरती जा रही है. जैसे-तैसे कार्य कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. बुधवार को मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार साव व समाजसेवी विनोद कुमार यादव ने घटिया निर्माण कार्य का विरोध किया. कहा कि भवन में पुराना वायरिंग ही लगा है. टूटे छज्जे पर सीमेंट का घोल छिड़ककर खानापूर्ति की जा रही है. दीवार में पुट्टी कर टूटे फटे दीवार को मिटाया जा रहा है. नाली निर्माण कार्य में पानी नहीं पटाया का रहा है.साथ ही सीमेंट की मात्रा काफी कम दी जा रही है. भवन मरम्मत कार्य ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल चतरा द्वारा 24 लाख 75 हजार की लागत से कराया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि ने उपायुक्त से मामले की जांच कर गुणवत्तापूर्ण मरम्मति कार्य कराने की मांग की. मालूम हो कि बारिसाखी व बारियातु पंचायत भवन मरम्मति कार्य में भी संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती गयी है. कार्य में घटिया बालू के साथ-साथ दीवाल में पुट्टी कर खानापूर्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है